1 मई 2024 से बढ़े ATM चार्ज
1 मई 2024 से बढ़े ATM चार्ज 1 मई 2024 से भारत में ATM से पैसे निकालने के चार्ज बढ़ा दिए गए हैं। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के नए नियमों के अनुसार, अब आपको ज्यादा ATM इस्तेमाल करने पर अधिक फीस देनी पड़ सकती है । कितने बढ़ गए हैं ATM चार्ज? 1. मुफ्त लेनदेन की सीमा (प्रति महीने) बेसिक सेविंग अकाउंट (जन धन, BSBD): किसी भी ATM से 5 मुफ्त निकासी । नियमित सेविंग अकाउंट: अपने बैंक का ATM: 5 मुफ्त निकासी । दूसरे बैंक का ATM: सिर्फ 3 मुफ्त निकासी । 2. फ्री लिमिट के बाद लगने वाले चार्ज ट्रांजेक्शन का प्रकार चार्ज (फ्री लिमिट के बाद) अपने बैंक का ATM ₹10 + GST दूसरे बैंक का ATM (मेट्रो शहर*) ₹21 + GST दूसरे बैंक का ATM (गैर-मेट्रो) ₹20 + GST बैलेंस चेक / मिनी स्टेटमेंट ₹5 से ₹8 + GST *मेट्रो शहर = मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद। 3. बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट पर भी चार्ज अब ATM से बैलेंस पूछने या मिनी स्टेटमेंट न...