giloy jucie
-------------------------------------FOLLOW ME-------------------------
GILOY JUICE-
I know today you all must be feeling strange how I am writing this topic . Thinking with me you also read what kind of topic I took but Giloy but nowadays the epidemic spread corona
It is important to have a healthy body to fight with, while taking care of you, I want to know why I feel like taking this topic. This will increase knowledge to people and you will also be healthy. Tell me about a fun, Giloy is also present in front of me at this time. It looks like it is made in India.
These are useful in fever, arthritis, jaundice, anemia, urinary disorders; Immunodeficiency is very useful in everything. here we
It is often used. There are no side effects of consumption of Giloy as it is a natural and safe herbal remedy. However, in some cases - the use of Giloy can cause constipation and lower blood sugar levels. So if you are a diabetic patient and have been consuming Giloy for a long time, then monitor your blood sugar level regularly.
As I have written earlier, anyone can use it, so friends should use it and save the country from the terrible epidemic like corona.
Stay safe at home and protect your friends as well.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
GILOY JUICE-
मैं जानती हूँ आज आप सबको बड़ा अजीब लग रहा होगा की ये कैसे टॉपिक पर लिख रही हूँ । आपके साथ मुझको भी सोचना पढ़ा की ये कैसा टॉपिक लिया मैंने गिलोय लेकिन आज कल फैली हुई महामारी कोरोनासे लड़ने के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरुरी है आपका यही ख्याल रखती हुए मझे जानने क्यों मन हुए यही टॉपिक उठा लू। इससे लोगो को ज्ञान भी बढ़ेगा और आप सब स्वस्थ भी रहेंगे। एक मज़्ज़े की बात बताऊँ इस वक़्त गिलोय मेरे सामने भी रखी हुई है। अच्छा ये लगता ये इंडिया में बनी है।
ये बुखार में उपयोगी, गठिया, पीलिया, एनीमिया, मूत्र विकार; इम्यूनो कमी सबमे बड़ा उपयोगी है। हमारे यहाँ
ये अक्सर यूज़ किया जाता। गिलोय के सेवन के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं क्योंकि यह एक प्राकृतिक और सुरक्षित हर्बल उपचार है। हालांकि, कुछ मामलों में - गिलोय के उपयोग से कब्ज और रक्त शर्करा का स्तर कम हो सकता है। इसलिए यदि आप मधुमेह के रोगी हैं और लंबे समय से गिलोय का सेवन कर रहे हैं, तो अपने रक्त शर्करा के स्तर की नियमित रूप से निगरानी रखे।
जैसा मैंने पहले भी लिखा है इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है तो दोस्तों इसका इस्तेमाल करे और देश से कोरोना जैसी भयावह महामारी से खुद को बचाये।
घर पर रहे सुरक्षित रहे देश को तथा अपने मित्रो को भी सुरक्षित रखे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment